Ankeet Chavan who was banned for life for spot-fixing in 2013, can now resume competitive cricket. The Indian cricket board reduced the 35-year old Mumbai left-arm spinner’s ban to seven years.Chavan intends to write a letter to Mumbai Cricket Association seeking permission to allow him to resume local cricket.The BCCI had emailed Chavan about the reduction of his life ban.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI ने मंगलवार 15 जून को मुंबई के क्रिकेटर Ankeet Chavan पर लगे आजीवन प्रतिबंध हटा लिया, बेहद चर्चीत 2013 इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान स्पॉट फिक्सिंग कांड में शामिल होने के सबूत मिलने के बाद अंकित चव्हाण को सभी प्रकार के क्रिकेट खेलने से निलंबित कर दिया गया था, बता दें चव्हाण को 2013 में एस श्रीसंत के साथ आइपीएल स्पॉट फिक्सिंग कांड में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, अब करीब 8 साल के बाद उनके खेलने का रास्ता साफ हुआ है, लेकिन साफ कहा जा सकता है अब 35 साल के हो चुके अंकित चव्हाण के लिए वापसी की राह आसान नहीं रहने वाली।
#BCCI #AnkeetChavan #SpotFixing